टी-20 मैच और सीरीज हारी टीम इंडिया
X
नयन जागृति21 Jan 2022 4:42 PM GMT
पार्लर। दक्षिण अफ्रीका ने पार्ल में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर ऋषभ पंत और केएल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा। जानेमन मलान और क्विंटन डिकॉ़क की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत अफ्रीकी ने इस लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 48वें ओवर में हासिल कर लिया। एडेन मार्करम 36 और रासी वैन डर डुसेन 37 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज भी जीत ली। तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वनडे से पहले अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज भी 2-1 से जीती थी।
Next Story