कुणाल पांड्या के बाद युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम भी कोरोना पॉजिटिव
यह दोनों खिलाड़ी कुणाल पांड्या और छह खिलाड़ियों समेत अभी श्रीलंका में ही रुकेंगे। कुणाल दूसरे टी-20 मैच से पहले इस वायरल की चपेट में आ गए थे जिसके बाद मैच को स्थगित करना पड़ा था।
X
Rishiraj Rahi30 July 2021 7:28 AM GMT
नई दिल्ली। कुणाल पांड्या के बाद युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम कोरोना की चपेट में आए हैं। वे अभी श्रीलंका में ही रुकेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम पर कोरोना का साया चल रहा है। कुणाल पांड्या के कोविड पाजिटिव पाए जाने के बाद अब स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और युवा खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम भी कोरोना वायरस की चपेट में आए गए हैं। यह दोनों खिलाड़ी कुणाल पांड्या और छह खिलाड़ियों समेत अभी श्रीलंका में ही रुकेंगे। कुणाल दूसरे टी-20 मैच से पहले इस वायरल की चपेट में आ गए थे जिसके बाद मैच को स्थगित करना पड़ा था। श्रीलंका ने भारत को तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।
Next Story