आईपीएल से धौनी अभी नहीं लेंगे संन्यास
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने स्पष्ट कर दिया कि वे अभी आईपीएल से संन्यास नहीं ले रहे हैं।
X
नयन जागृति3 Nov 2020 6:22 AM GMT
नई दिल्ली। अबु धाबी रू आईपीएल 2020 में अंतिम लीग मैच खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज स्पष्ट कर दिया कि वे अभी आईपीएल से संन्यास नहीं ले रहे हैं। टॉस के वक्त उनसे कमेंटेटर मॉरिसन ने पूछा कि क्या आईपीएल में यह उनका आखिरी मैच है, तो धौनी ने कहा बिलकुल नहीं मैं चेन्नई के लिए खेलना जारी रखूंगा।
धौनी के इस ऐलान के साथ ही उन कयासों पर लगाम कस गयी है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि यह धौनी का आखिरी आईपीएल है। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्ले आफ तक नहीं पहुंच सकी। पूरे सीरीज में चेन्नई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और महेंद्र सिंह धौनी भी सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में लगातार ऐसी चर्चाएं चल रहीं थी कि शायद यह धौनी का अंतिम मैच हो और वे आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दें।
Next Story