कपिल देव को आया हार्ट अटैक, दिल्ली के हाॅस्पिटल में हुए भर्ती
सीने में दर्द के बाद उन्हें हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार हार्ट में ब्लाॅकेज के चलते उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। हालांकि वे खतरे से बाहर हैं।
X
नयन जागृति23 Oct 2020 9:10 AM GMT
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पडने के बाद उन्हें दिल्ली के एक हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द के बाद उन्हें हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार हार्ट में ब्लाॅकेज के चलते उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है।हालांकि वे खतरे से बाहर हैं। 61 वर्षीय कपिलदेव के नेतृत्व में भारत ने 37 साल पहले कप पर कब्जा किया था। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को 43 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने महज 183 रन बनाए थे लेकिन वेस्टइंडीज की मजबूत टीम जवाब में सिर्फ 140 रनों पर सिमट गई।
Next Story