रवि दहिया सात प्वाइंट पिछडने के बावजूद फाइनल में पहुंचे
X
Rishiraj Rahi4 Aug 2021 9:39 AM GMT
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि दहिया फाइनल मुकाबले में पहुंच गए हैं।
57 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में 7 प्वाइंट से पिछड़ने के बाद रवि कुमार दहिया ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है। कुश्ती के पहले राउंड में रवि दहिया ने 2-1 से बढ़त बनाई। रवि दहिया का सामना कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव से हुआ।
Next Story