रण जी ट्रॉफी टीम के चयन हेतु 18 खिलाडियों का सलेक्शन
मुज़फ्फरनगर और शामली से क्रमशः 14 और 4 खिलाड़ी चुने गए हैं यह अंतिम ट्रायल अब 22 सिंतबर को कानपुर में होना है।
X
Rishiraj Rahi15 Sep 2021 10:02 AM GMT
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम के चयन हेतु मुज़फ्फरनगर और शामली से क्रमशः 14 और 4 खिलाड़ी चुने गए हैं यह अंतिम ट्रायल अब 22 सिंतबर को कानपुर में होना है।
मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस माह के पहले हफ्ते में लिए गए ट्रायल से मुज़फ्फर नगर से शुभम अग्रवाल,शिव पंवार, स्पर्श सहरावत,आशीर्वाद रॉयल,विवेक कुमार,अभिषेक अहलावत,अंकित कश्यप, विवेक कुमार,दीपक गौतम, शिवम कुमार,तालिब ,अभिजीत सिंह संदीप कुमार और विशांक चौधरी चुने गए जबकि शामली से विनित मलिक, अरशद, आसिफ और कुलदीप कुमार का चयन कानपुर के लिए हुआ।इन सभी खिलाड़ियों को 22 सितबर को सुबह 8 बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
यह जानकारी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विकास राठी ने दी।
Next Story