undefined

टी ट्वेंटी विश्व कप: एक ही ग्रुप में रहेंगे भारत पाकिस्तान

टी ट्वेंटी विश्व कप: एक ही ग्रुप में रहेंगे भारत पाकिस्तान
X

दुबई। क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप घोषित कर भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में जगह दी है।

भारत और पाकिस्तान की टीम विश्व कप टी ट्वेंटी के ग्रुप मुकाबले के बाद नॉकआउट में भी दोनों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है. डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को दूसरे ग्रुप में रखा गया है. टूर्नामेंट के मुकाबले यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने हैं. कुल 16 टीमें उतर रही हैं।

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के साथ ओमान को वर्ल्ड क्रिकेट के दायरे में लाना अच्छा है. इससे कई युवा खिलाड़ियों को खेल में रुचि लेने में मदद मिलेगी। हम जानते हैं कि यह दुनिया के इस हिस्से में एक विश्व स्तरीय आयोजन होगा।' आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए वेन्यू दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी में शेख जायेद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड हैं। टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

Next Story