Yuvraj Singh ने घरेलू टीम में लौटने का प्रस्ताव रखा
X
Shivam Jain15 Aug 2020 7:19 AM GMT
दिल्ली। युवराज सिंह ने पंजाब की तरफ से खेलने का प्रस्ताव रखा है। भारतीय आल राउंडर युवराज सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन से बतौर खिलाड़ी और मेंटोर जुड़ने की गुजारिश की गई है , जिसकी जानकारी पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने दी। युवराज सिंह अपना संन्यास वापस ले दुबारा क्रिकेट के मैदान पर उतरना चाहते है। यह भी माना जा रहा है की युवराज की इस वापसी से पंजाब टीम को एक नई ताकत मिलेगी। पिछले कुछ सालो में पंजाब ने अपने काफी अच्छे खिलाड़ियों को खोया है। युवराज के लिए वापसी रास्ता ज़ादा कठिन नहीं है। इसकी एक वजह यह भी है की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह साफ कर दिया है कि भारत के बाहर जाकर लीग खेलने वाले खिलाड़ियों को संन्यास लेना आवश्यक होगा।
Next Story