undefined

मेरठ थाने में सिपाही ने लगाई फांसी, आत्महत्या से हड़कम्प

मेरठ थाने में सिपाही ने लगाई फांसी, आत्महत्या से हड़कम्प
X

मेरठ। जनपद में देर रात एक सिपाही ने थाना परिसर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही के शव को लटकता देखकर थाना परिसर में हड़कम्प मच गया। पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। शव को देर रात ही पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की देर रात मेरठ जनपद के थाना ब्रह्मपुरी में तैनात हैड कांस्टेबल मांगेराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे थाने में हड़कम्प मच गया। मांगेराम थाना ब्रह्मपुरी में हैड मोहर्रिर था। इस सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी थाने पहुंचे और मांगेराम के फांसी पर झूलते शव को नीचे उतरवाया। अफसरों ने थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों से इस संबंध में पूछताछ की है, लेकिन मांगेराम की आत्महत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। रात्रि में उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया था।

Next Story