undefined

कोरोना से आईएएस अधिकारी की मौत

कोरोना से आईएएस अधिकारी की मौत
X

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के 2010 बैच के आईएएस अधिकारी सुशील कुमार मौर्य का निधन हो गया। हाल ही में कोरोना संकट के चलते नोडल अफसर के रूप में बरेली और सोनभद्र भेजे गए थे। 53 वर्षीय मौर्य को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें इमरजेंसी में ले जाया गया पर सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया था। इसके कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। वह 22 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पत्नी-बेटी भी कोरोना की चपेट में आई उनकी पत्नी व बेटी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सुशील कुमार मौर्य को प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था। जौनपुर के रहने वाले आईएएस सुशील कुमार मौर्य, सचिवालय में विशेष सचिव भाषा में तैनात थे।

Next Story