undefined

भ्रष्टाचार के आरोप में एक और आईपीएस पर चला चाबुक, महोबा के पुलिस कप्तान भी सस्पेंड

भ्रष्टाचार के आरोप में एक और आईपीएस पर चला चाबुक, महोबा के पुलिस कप्तान भी सस्पेंड
X

लखनऊ चुनावी बेला करीब आते-आते योगी सरकार के तेवर बेहद सख्त हो गए हैं। भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की कमान योगी ने खुद अपने हाथों में ले ली है। अब शीर्ष अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने उनके ऊपर ज़बरदस्त हल्ला बोल दिया है। सीएम योगी ने उत्‍तर प्रदेश में भ्रष्‍टाचार पर अंकुश और अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। उनके निर्देश पर प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को सस्‍पेंड करने की आग ठंडी नहीं हुई थी कि आज महोबा जिले के एसपी मणिलाल पाटीदार पर भ्रष्टाचार के आरोप में चाबुक चल गया। मणिलाल पाटीदार को सस्पेंड करते हुए योगी सरकार ने उन्हें पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि महोबा के कप्तान मणिलाल पाटीदार के ऊपर महोबा में क्रशर से स्टोन लेकर निकलने वाले वाहनों से रिश्वत लेने के गंभीर आरोप थे। शासन ने गोपनीय जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पाटीदार को निलंबित कर दिया।

Next Story