बनने के तीन माह बाद टूटने लगी सीसी रोड
सैयद अख्तर अली16 Sep 2020 2:25 AM GMT
लखनऊ। गोसाईंगंज के काजीखेड़ा गांव को जाने वाले मार्ग पर तीन माह पूर्व बनी आरसीसी रोड टूटने लगी है। सड़क पर कई जगह दरारे पड़ गई । इस समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सड़क निर्माण में घोटाले की शंका जाहिर करते हुए जांच कराए जाने की मांग की है। उनका आरोप है कि सुलतानपुर रोड से काजी खेडा जाने वाले संपर्क मार्ग का तीन माह पूर्व सीसी निर्माण हुआ था अब वह कई जगह चिटक गई है उसमें दरारें पड़ चुकी है। सडक की एमबी होकर पेमेंट भी हो चुका है। उन्होंने बताया की सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी कर निर्माण किया गया। जांच में इसका खुलासा होगा।
Next Story