लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, एक मरा, दो घायल
X
सैयद अख्तर अली16 Sep 2020 7:51 AM GMT
एक्सप्रेस के निर्माण ने यात्रा को सुगम बना दिया है वहीं तेज़ रफ़्तार के चलते होने वाले हादसों में लोग आये दिन प्राण गंवा रहे हैं। ऐसी ही एक दुःखद घटना में उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर थाना तालग्राम के छिबरामऊ अंडरपास के पास एक ट्रक पलट गया। ट्रक में मवेशी भरे हुए थे। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। ट्रक आगरा की तरफ जा रहा था। बुधवार सुबह पांच बजे के करीब यह हादसा हुआ। हादसे के कारण का पता नहीं चल सका है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को पुलिस और एनसीसी गश्ती दल ने एबुलेंस से तिर्वा मेडिकल कालेज भेजा है। हादसे में कई मवेशी भी घायल हुए। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए एक्सप्रेस वे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। मौके पर डायल 112 और स्थानीय थाने की पुलिस ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
Next Story