मेरठ में गेस्ट हाउस मैनेजर और पत्नी ने की आत्महत्या, बच्ची की हालत नाजुक
Guest house manager and wife committed suicide in Meerut, girl's condition critical

X
नयन जागृति17 Sept 2020 12:31 PM IST
मेरठ। शहर में एवरेस्ट गेस्ट हाउस के प्रबंधक ने होटल में ही अपने परिवार के साथ आत्महया कर ली। घटना में पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम बच्ची की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
थाना सदर बाजार क्षेत्र के एवरेस्ट गेस्ट हाउस में अरविंद नाम का व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से प्रबधक था। कुछ लोगों ने गुरुवार सुबह होटल के ही कमरे में अरविंद का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा। इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बेड पर पत्नी का शव पड़ा था और मासूम बच्ची भी बेहोशी की हालत में थी। पुलिस ने गंभीर अवस्था में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरूआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते अरविंद ने इस घटना को अंजाम दिया।
Next Story