undefined

कोरोना पाॅजिटिव बदमाश जेल के गेट से फरार

कोरोना पाॅजिटिव बदमाश जेल के गेट से फरार
X

आजमगढ़। पुलिस को चकमा देकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया एक कोरोना पाॅजिटिव बदमाश जिला कारागार के गेट से फरार हो गया।

जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के छुनझा गांव निवासी बच्चन बनवासी पुत्र स्व बुद्धू की ससुराल आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के महुजा नेवादा में है। वह ससुराल में ही रहता है।बरदह थाना की पुलिस ने अभियुक्त को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसकी ब्लाक पर सैंपलिंग की गई, लेकिन इसकी रिपोर्ट देर रात आई जिसमे वह पाॅजिटिव निकला। गिरफ्तारी के लिए पुलिस गुरुवार की पूरी रात दबिश दी। बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शुक्रवार की तड़के बदमाश के ससुराल और घर व अन्य संभावित स्थानों पर छापेमारी की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।

Next Story