undefined

योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल को तैयार सपा: प्रमोद त्यागी

योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल को तैयार सपा: प्रमोद त्यागी
X

मुजफ्फरनगर। केंद्र और प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों और अन्य मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी में सोमवार को जिला में प्रदर्शन की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है सोमवार को सभी तहसीलों पर एक साथ सपा नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपेंगे।

जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि जैसा कि विदित है कि दिनांक 21 सितम्बर 2020 को राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव जी के आदेशानुसार व समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशानुसार बढ़ते अपराध , कोरोना उपकरणों की खरीद में अनियमित्ता , घोटाले , बढती बेरोजगारी , सरकारी उत्पीडन आदि मुद्दों के विरोध में दिये जाने वाले ज्ञापन के सम्बन्ध में आयोजित मीटिंग में जनपद मुजफ्फरनगर की प्रत्येक तहसील पर निम्न अनुसार जिम्मेदारी सौपी गयी ।

( 1 ) - तहसील सदर मुजफ्फरनगर गौरव स्वरूप पूर्व सपा प्रत्याशी मुजफ्फरनगर विधानसभा , श्रीमति उमा किरण पूर्व मंत्री , मुकेश चौधरी पूर्व मंत्री , अनिल कुमार पूर्व विधायक , अलीम सिद्दकी महानगर अध्यक्ष , राकेश शर्मा , वसी अंसारी एडवोकेट , मास्टर खुर्शीद , मुफ्ती जुल्फुकार , राशिद सिद्दकी , साजिद हसन जिला मीडिया प्रभारी सपा नेता , अब्दुल्ला राना , महेश बसंल , शौकत अंसारी , बोबी त्यागी , गय्यूर अली विधानसभा अध्यक्ष मुजफ्फरनगर , अरविन्द त्यागी विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी , नौशाद अहमद विधानसभा अध्यक्ष चरथावल , शाहिन बेगम , सत्यवीर प्रजापति एडवोकेट , सोमपाल सिंह भाटी , शमशेर मलिक , रागिब कुरैशी , सूर्य प्रताप राणा , अलका शर्मा व चरथावल , सदर , पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी व प्रमुख नेता , कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की तहसील पर ही सम्मिलित रहेगे ।

( 2 ) तहसील खतौली जिला मुजफ्फरनगर चन्दन चौहान पूर्व प्रत्याशी खतौली विधानसभा , श्याम लाल बच्ची सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष सपा , पण्डित सत्यदेव शर्मा विधानसभा अध्यक्ष खतौली , इरशाद जाट नगर अध्यक्ष सपा खतौली , विनय पाल जिला उपाध्यक्ष , ब्रजराज सैनी , मास्टर हरीश कुमार जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ , उमेश त्यागी , सतीश गुर्जर जिलाध्यक्ष समाजवादी पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ तथा खतौली तहसील क्षेत्र में मौजूद सभी समाजवादी पार्टी के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी तथा प्रमुख कार्यकर्ता , नेता ।

( 3 ) तहसील बुढाना जिला मुजफ्फरनगर प्रमोद त्यागी जिलाध्यक्ष सपा एवं पूर्व प्रत्याशी बुढाना विधानसभा , सुबोध त्यागी चैयरमेन डी ० सी ० डी ० एफ ० , अकरम खान विधानसभा अध्यक्ष बुढाना , अंसार आढती पूर्व महानगर अध्यक्ष , सतेन्द्र सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष , जिया चौधरी जिला महासचिव , राजीव बालियान जिला उपाध्यक्ष , सचिन अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष , राहुल वर्मा जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा , मौ 0 हारून कुरैशी , सुखपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष , अजीत कुमार बबलू प्रमुख , डॉ 0 नूर हसन सलमानी जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा व तहसील बुढाना क्षेत्र के सभी प्रमुख नेता वर्तमान पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी सहित सभी कार्यकर्ता । ( 4 ) तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर हाजी लियाकत अली पूर्व प्रत्याशी मीरापुर विधानसभा , मिथलेश पाल पूर्व विधायक , मेराजूदीन तेवडा पूर्व प्रत्याशी , मुन्ना ककराला विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर , गौरव जैन प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा , असद पाशा जिला उपाध्यक्ष , फिरोज अंसारी जिलाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा , तन्नू कुरैशी नगर अध्यक्ष जानसठ व तहसील जानसठ क्षेत्र के सभी प्रमुख नेता वर्तमान पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी सहित सभी कार्यकर्ता । उन्होंने कहा कि सभी साथी व कार्यकर्ता ज्ञापन देने के दौरान अपने मुंह पर मास्क एवं कोरोना वायरस बचाव हेतु उचित दूरी का ध्यान रखेंगे ।

Next Story