undefined

खराब सड़क के चलते हुए हादसे में ननद-भाभी ने गंवाई ज़िन्दगी

खराब सड़क के चलते हुए हादसे में ननद-भाभी ने गंवाई ज़िन्दगी
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत पर नाकारा विभाग पानी फेरने पर आमादा हुए हैं। मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को सख्त निर्देश दिए थे कि सूबे की सारी सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए। लेकिन योगी की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ है। इसकी बानगी आज अलीगढ़ में देखने को मिली जब मोटरसाइकिल पर जा रही ननद- भोजाई की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई। दुर्घटना की वजह खराब और गड्ढेदार सड़कों का होना बताया जा रहा है।

प्रेमनगर कालोनी का रहने वाला सोनू अपनी पत्नी तथा बहन को लेकर रिश्तेदारी में जा रहा था। थाना गंगीरी क्षेत्र के खिदरामई के निकट बाइक ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई। बाइक असंतुलित होकर गिर गई जिससे पीछे बैठी 50 वर्षीय रामवती पत्नी लक्ष्मण सिंह तथा सरला पत्नी सोनू निवासीगण प्रेमनगर कॉलोनी उछलकर सड़क पर गिरी। दुर्घटना के वक्त बाइक सवारों के सिर पर हेलमेट नहीं थी। सड़क पर गिरने से सिर में गंभीर चोट लग गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि सोनू अपने ससुर को देखने अपनी ससुराल बढ़ारी थाना गंगीरी गया था। सोमवार को वह ससुराल से लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया जिसमे दोनों महिलाओं की मौत हो गई। दोनों महिला आपस में ननद-भाभी हैं।

Next Story