undefined

आरटीआई में सूचना मांगने पर झूठे मामले में फंसाया

शाहजहांपुर। विकास कार्यों का हिसाब मांगने पर युवक को फर्जी मामले में फंसा दिया गया।

आरटीआई के माध्यम से गांव में होने वाले विकास कार्यों के बारे में प्रधान से जवाब मांगा था, इस बात से नाराज प्रधान के बेटे और उसके दोस्त ने मिलकर युवक की बाइक में अफिम रख दी और पुलिस से पकड़वा दिया। हालांकि गहनता से जांच हुई तो कार्रवाई की तलवार उल्टा प्रधान के बेटे और उसके दोस्त पर लटक गई। फिलहाल पुलिस ने 230 ग्राम अफीम के साथ प्रधान पुत्र और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मंढिया गोसाई निवासी तेजपाल ने आरटीआई के जरिए ढका गांव के प्रधान से विकास कार्यों का हिसाब मांगा था। प्रधान ने उसका हिसाब तो नहीं दिया लेकिन उसके पुत्र अरविन्द ने नाराज होकर उल्टा हिसाब मांगने वाले युवक तेजपाल को फंसाने का षड्यंत्र जरूर रच दिया। प्रधान पुत्र अरविंद और उसके दोस्त चमन ने बीते सोमवार को तेजपाल की बाइक में अफीम रख दी। उसके बाद डायल 112 को फोन करके तेजपाल को पकड़वा दिया, लेकिन मौके पर पुलिस को कुछ और ही पता चला, जिसके बाद थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने गहनता से जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

Next Story