undefined

नसीमुद्दीन सिद्दीकी के गैरजमानती वारंट जारी

नसीमुद्दीन सिद्दीकी के गैरजमानती वारंट जारी
X

लखनऊ। बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी , राम अचल राजभर समेत पांच लोगों के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है।

प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह और उनके परिवार की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बिना जमानत हाजिरी माफ़ी की अर्जी देने पर विशेष कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर, अतर सिंह, मेवालाल गौतम और नौशाद अली के खिलाफ ग़ैरज़मानती वारंट जारी किया। 22 जुलाई 2016 को हजरतगंज में स्वाति सिंह की सास ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने गिरफ़्तारी वारंट जारी करते हुए कहा कि पत्रावली को देखने से पता चला कि आरोपी नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राम अचल राजभर, अतर सिंह राव, मेवालाल गौतम और नौशाद अली की ओर से आरोपों पर संज्ञान लेने के खिलाफ दी गई आपत्ति को निस्तारित करने के बाद उनपर आरोप तय किए जाने थे, लेकिन कोई आरोपी हाजिर नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी ने अभी तक इस मामले में अपनी जमानत नहीं कराई है।

Next Story