- जनपद न्यायधीश ने किया परिवर्तन की धारा पुस्तक का विमोचन
- गर्मी से पेट्रोल और डीजल का क्या रिश्ता है?
- जिले की चीनी मिलों का पेराई सत्र अंतिम दौर में
- ड्रीम प्रोजेक्ट लटकाने पर जेई को चेयरपर्सन का नोटिस
- आपत्तिजनक पोस्ट पर सपा नेता गिरफ्तार
- सुपरटेक के ट्विन टावर गिराने का काम स्थगित
- शाहीन बाग के उद्यमी भाईयों संग मुजफ्फरनगर में ठगी
- आजम खां को आदतन अपराधी और भू माफिया बता सुप्रीम कोर्ट में जमानत का विरोध
- जितेन्द्र नारायण त्यागी को तीन माह की अंतरिम जमानत
- ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन का समय मांगा
लाखों का नकली खेल का सामान बरामद एक गिरफ्तार
मेरठ । नोएडा की ब्रांड प्रोटेक्टर कंपनी द्वारा ब्रांडेड कंपनियों के नकली सामान बनाने और बेचने की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर लाखों रुपये मूल्य का नकली खेल का सामान बरामद किया है।
रविवार को ब्रांड प्रोटेक्टर कंपनी के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने टीपी नगर पुलिस को मेरठ से कई राज्यों में नकली स्पोर्ट्स प्रोडक्ट सप्लाई किए जाने की सूचना दी थी। थाना पुलिस ने टीपी नगर क्षेत्र में घेराबंदी करते हुए भारी मात्रा में नकली स्पोर्ट्स प्रोडक्ट के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। टीपी नगर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि मौके से कंकरखेड़ा मेहंदी मोहल्ला निवासी अमित को गिरफ्तार किया गया है। अमित के पास से भारी मात्रा में नीविया, योनेक्स और एसएस जैसी नामचीन कंपनियों के डुप्लीकेट टी शर्ट, शॉर्ट्स, टेनिस बॉल, एल्बो, थाईपैड और किट बैग आदि बरामद किए गए हैं। बरामद माल की कीमत लाखों रुपए में है। पूछताछ के दौरान अमित ने बताया कि वह यह नकली माल तैयार कराकर इसे कई जिलों और राज्यों में सप्लाई करता था। रविवार को भी वह इस माल को बाहर भेजने के लिए किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क करने ट्रांसपोर्ट नगर में आया था।