हाथरस के एसपी विक्रांत वीर, सीओ और इंस्पेक्टर सस्पेंड
X
नयन जागृति2 Oct 2020 3:41 PM GMT
लखनऊ । हाथरस कांड को लेकर सियासी बवाल के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथरस के एसपी विक्रांत वीर, डीएसपी और इलाके के इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने इस घटना में मौके पर मौजूद रहे पुलिसकर्मियों का नार्को टेस्ट कराने का फैसला किया है । पीड़ित परिवार का भी नार्को टेस्ट किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार योगी सरकार ने एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इससे पूर्व आज भी तमाम जगह प्रदर्शन होते रहे।
Next Story