मायावती ने की राष्ट्रपति से हाथरस मामले में दखल देने की मांग

X
नयन जागृति3 Oct 2020 3:16 PM GMT
नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाथरस मामले में राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।
बसपा अध्यक्ष ने कहा है कि हाथरस के जघन्य गैंगरेप और हत्या काण्ड को लेकर पूरे देश में ज़बरदस्त आक्रोश है। राज्य सरकार की ओर से जारी इसकी शुरूआती जाँच रिपोर्ट से जनता संतुष्ट नहीं लगती है। अतः इस मामले की सीबीआई से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाँच होनी चाहिये। बी.एस.पी. नेता ने कहा कि देश के माननीय राष्ट्रपति यू.पी. से हैं।उन्होंने एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में ख़ासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये राष्ट्रपति से दखल देने की पुरज़ोर अपील की । मायावती इस मामले को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर हैं।
Next Story