undefined

साइबर ठगी : मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर दोस्तों से मांगे पैसे

डिजिटलीकरण के इस दौर में लोगों की निर्भरता इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स कर बढ़ती जा रही है, काफी हद तक यह हमारी मजबूरी भी बन चुकी है। शातिर हमारी मजबूरी का फायदा उठाने के लिए नई नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं इसमें हैकिंग का तरीका शातिरों शातिरों को खूब भाता है। आम नागरिकों की तो बात छोड़िए अब हैकर्स की नजर उत्तर प्रदेश के मंत्रियों पर है। साइबर ठगों ने आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया और एक नया क्लोन अकाउंट बना लिया है। शातिर ठग हैकर्स अब धर्म सिंह सैनी के फेसबुक फ्रेंड से रुपयों की मांग कर रहे हैं। जब इस बात का पता मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी को चला ताे उन्हाेंने अपने साेशल मीडिया के सभी फ्रेंड काे अगाह किया है कि उनका एक फर्जी एकाउंट फेसबुक पर बनाया गया है जिसके जरिए लाेगाें से पैसाें की मांग की जा रही है। साइबर ठग ने डॉक्टर धर्म सिंह सैनी के फेसबुक एकाउंट से फोटो लेकर उनका क्लोन एकाउंट बना लिया है और फेसबुक फ्रैंड काे जाेड़ लिया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। वही इस बारे में साइबर एक्सपर्ट की सलाह है अगर आप साेशल मीडिया पर एक्टिव हैं ताे ऐसे हैकर्स और ठगों से आपको भी सावधान रहने की आवश्यकता है। जानकारों का कहना है अगर आपकाे किसी फेसबुक फ्रैंड का मैसेज आता है और वह आपकाे अपनी काेई परेशानी बताकर रुपयों की मांग करता है तो जान लें कि पैसे मांगने वाला हैकर्स हाे सकता है। साइबर एक्सपर्ट की सलाह है कि मैसेज काे क्रॉस चेक जरू कर लें क्योंकि आजकल फेसबुक पर इस तरह के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं जिनमें फेसबुक के जरिए लोगों से ठगी की गई है। इसलिए सावधानी ही बचाव है की नीति पर अमल करने से साइबर ठगी से काफी हद तक बचा जा सकता है।

Next Story