बोलेरो सवार दो बहनों के अपहरण का प्रयास
आजमगढ़। दो दिन पूर्व मोबाइल बनवाकर घर वापस लौट रही युवती को रास्ते में दिनदहाड़े बोलेरो सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। पुलिस ने शनिवार को अपहृत युवती नगर के सिधारी ओवर ब्रीज के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड से बरामद कर लिया। पुलिस युवती का मेडिकल करावाया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज है। युवती से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा। पुलिस के अनुसार गुरुवार को मेहनगर थाना क्षेत्र के सपनहर गांव की रहने वाली युवती अपनी छोटी बहन के साथ देवईत बाजार में मोबाइल बनवाने गयी थी। मोबाइल बनने के बाद वह दोपहर वापस घर लौट रही थी कि रास्ते में बोलोरो सवार बदमाशों ने दोनों बहनो का जबरदस्ती वाहन में बैठा लिया और शहर की तरफ भागने लगे। दोनों बहनों ने जब शोर मचाया तो क्षेत्रीय लोगों ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। जिसके बाद बदमाश छोटी बहन को रास्ते में ही छोड़ दिये, जबकि बड़ी बहन को अगवा कर फरार हो गए।