रशीद मसूद का कोरोना से निधन
सहारनपुर । पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद का कोरोना से निधन हो गया।
मसूद को पिछले माह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आठ बार सांसद रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रसीद मसूद का सोमवार सुबह निधन हो गया। कई दशकों तक वेस्ट यूपी से लेकर देश की सियायत में आगे रहे काजी रशीद मसूद पिछले माह कोरोना से संक्रमित होने के बाद वे दिल्ली अपोलो अस्पताल में भर्ती रहे थे। हालांकि रशीद मसूद ठीक होने के बाद घर पर ही आ गए थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री को आज शाम 5 बजे गंगोह में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
गत माह 27 अगस्त को कोरोना संक्रमित मिलने पर उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां से तीन दिन पहले ही सहारनपुर में अपने घर लौटे थे। इसके बाद फिर से तबीयत बिगडने पर उन्हें रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर सोमवार सुबह उनका निधन हो गया। उनके भतीजे एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगोह में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा। करीब पांच बजे उनके पैतृक निवास स्थल गंगोह स्थित कब्रिस्तान में शव सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। गौरतलब है कि काजी रशीद मसूद 1977 में पहली बार जनता पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे। उस समय उन्होंने सहारनपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ा था। इसके बाद 1980, 1989, 1991 और 2004 में भी वह सहारनपुर लोकसभा सीट से ही सांसद चुने गए, जबकि 1985, 2009 और 2012 में वह राज्यसभा के सदस्य रहे। 1990 में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में वह स्वास्थ्य मंत्री रहे। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और 9 बार लोकसभा और राज्यसभा सांसद रहे।