undefined

स्विस कंपनी बनाएगी जेवर एयरपोर्ट, करार संपन्न

स्विस कंपनी बनाएगी जेवर एयरपोर्ट, करार संपन्न
X

नोएडा । जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड एजी को मिला है। गौतम बुद्ध नगर के यमुना प्राधिकरण का इसे लेकर कंपनी के साथ करार हो गया।

करीब 29,500 करोड़ रुपये की लागत से यह एयरपोर्ट दुनिया की बेहतरीन और नवीन तकनीक से बनेगा। यह एयरपोर्ट पूरे उत्तर भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बनेगा और इससे बड़े पैमाने पर युवकों को रोजगार भी मिलेगा।

इस एयरपोर्ट के करार (कंसेसन एग्रीमेंट) पर यमुना प्राधिकरण के दफ्तर में हस्ताक्षर किए गए।

इसके लिए जमीन देने वाले किसानों को यमुना अथॉरिटी की औद्योगिक, व्यावसायिक और आवासीय योजनाओं में क्रमशः 10%, 10% और 17.5% का रिजर्वेशन मिलेगा। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने इसके बारे में शासन को प्रस्ताव भेजा है। एयरपोर्ट के लिए 6 गांवों के 5926 किसानों की जमीन ली गई है। इनमें रन्हेरा, रोही, पारोही, बनवारीवास, किशोरपुर, दयानतपुर गांव शामिल हैं। करीब 1,339 हेक्टेयर में एयरपोर्ट बनेगा।

Next Story