पडौस के तीन युवकों ने किया नाबालिग से गैंग रेप
ग्रेटर नोएडा। दादरी क्षेत्र में एक 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ पडौस के ही तीन युवकों ने गैंगरेप किया। पंचायत कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। पीड़ित की हालत बिगड़ने पर परिजन पीड़ित को लेकर अस्पताल पहुंचे, तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।
मामले को लेकर डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को यह घटना हुई । लड़की की मां ने गुरुवार को पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
डीसीपी ने जानकारी दी कि एक ही मोहल्ले में रहने वाले तीन युवकों पर बच्ची के साथ रेप का आरोप हैं। आरोपी लड़की को पहले से जानते थे। उन्होंने एक 12 साल के लड़के के जरिए पीड़िता को अपने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया । पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने धारा 376 डी और पाक्सो अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।