undefined

बिसमार होगा मुख्तार अंसारी का होटल गजल

बिसमार होगा मुख्तार अंसारी का होटल गजल
X

गाजीपुर। बड़े माफिया के खिलाफ अभियान के तहत बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा व उसके दोनों बेटों अब्बास और उमर के नाम से चल रहे गजल होटल पर बुलडोजर की तैयारी है। एसडीएम कोर्ट ने एक शिकायत पर सुनवाई के दौरान गजल होटल के गैर कानूनी निर्माण वाले हिस्से को ढहाने का आदेश दिया था। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों को एक हफ्ते में अवैध कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया और होटल के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने के लिए आदेश जारी किए। साथ ही यह भी कहा कि गजल होटल के अवैध हिस्से को तोड़ने की लागत भी मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों को से वसूली जाए। याद रहे कि 25 जून कोमहुआबाग स्थित गजल होटल के नक्शे को एसडीएम ने रद्द करते हुए मुख्तार की पत्नी आफसा और दोनों बेटों समेत 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जमीन की रजिस्ट्री भी अवैध पाई गई थी।

Next Story