खनन मामले में बसपा एमएलसी और पार्टनर से सौ करोड़ की वसूली के लिए आरसी जारी
X
नयन जागृति10 Oct 2020 12:03 PM GMT
सहारनपुर । बसपा के एमएलसी और उनके पार्टनर से 100 करोड़ की रिकवरी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार सहारनपुर जिले में अवैध खनन कर यमुना नदी और आसपास क्षेत्र में पर्यावरण को नुकसान पहुुंचाने के मामले में बसपा एमएलसी महमूद अली और उनके पार्टनर रहे अमित जैन से 50-50 करोड़ रुपये जुर्माने की वसूली होगी। डीएम ने दोनों से रकम की वसूली के लिए तहसीलदार को वसूली मांग पत्र (आरसी) जारी कर दिए हैं।
यह जुर्माना एनजीटी (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) ने लगाया गया था। अब इसकी तामील की कार्रवाई की जाएगी।
Next Story