छात्रा को कालेज में खींच कर दुष्कर्म
नयन जागृति11 Oct 2020 12:49 PM GMT
झांसी। जिले में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक कॉलेज के अंदर खींच कर 17 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप की सनसनी खेज घटना सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक छात्रा 11वीं में पढ़ती है। वह अपने एक मित्र से मिलने स्कूटी से पॉलीटेक्निक कॉलेज गई थी। जहां दोनों को अकेले में बात करते देखकर पॉलीटेक्निक के छात्रों ने छात्रा को कॉलेज के अंदर खीच लिया। उन्होंने उसके दोस्त को बंधक बनाकर मारपीट की और छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि छात्रा से एक युवक ने बलात्कार किया है। गश्त कर रहे सिपाही ने युवक को पिटता देखकर मौके पर पहुंचा और उन्हें बचाया। इस बीच सभी आरोपित छात्र मौके से भाग खड़े हुए । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story