कड़े पहरे में लखनऊ रवाना हुआ हाथरस की पीडिता का परिवार
नयन जागृति12 Oct 2020 9:23 AM IST
लखनऊ । काफी जद्दोजहद के बाद हाथरस की पीडिता का परिवार कोर्ट की सुनवाई के लिए लखनऊ रवाना हुआ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में हाथरस घटना की पीड़िता के शव का मनमाने तरीके से, परिवार की मर्जी के बिना और रातोंरात अंतिम संस्कार कराने के मुद्दे पर आज सुनवाई होगी। इसके लिए सोमवार तड़के भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पीड़ित परिवार हाथरस से लखनऊ के लिए रवाना हुआ। एसडीएम अंजली गंगवार सीओ शैलेन्द्र बाजपेयी भी पीड़ित परिवार के साथ लखनऊ रवाना हुई है। जनपद के डीएम प्रवीन लक्ष्यकार व एसपी भी साथ में मौजूद हैं। इससे पहले परिवार ने रात में पुलिस के साथ जाने से इंकार कर दिया था। सुबह छह गाड़ियों के काफिले के साथ पीड़ित परिवार के पांच सदस्य रवाना हुए। आज लखनऊ हाईकोर्ट पहुचेंगे जहां 2 बजे पीड़ित परिवार पेश होगा। इस बीच करणी सेना ने मामले को आनर किलिंग बताया है।
Next Story