undefined

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी हुए कोरोना संक्रमित।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी हुए कोरोना संक्रमित।
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद मुलायम सिंह यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उनकी पत्नी साधना गुप्ता की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी को सांस लेने की शिकायत के बाद लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना की जांच करवाई गई थी जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।



उन्हें गुड़गांव स्थित मेदांता में एडमिट करवा दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक मुलायम यादव में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए है। डाक्टरों ने बताया कि वे खतरे से बाहर है।

Next Story