मुलायम सिंह यादव की हालत में सुधार नहीं

X
नयन जागृति16 Oct 2020 9:52 PM IST
लखनऊ । पूर्व सीएम और मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना यादव दो दिन पहले कोरोना का शिकार हो गए थे। हालांकि मुलायम में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। लेकिन जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। मुलायम को सांस लेने में तकलीफ थी इसके बाद उनकी जांच कराई गई थी। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवारीजन उन्हें गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया।
Next Story