डाक्टर की हत्यारी पत्नी व प्रेमी को उम्रकैद
गोरखपुर। इश्क में मदहोश होकर अपने डॉक्टर पति और मासूम बेटे की हत्या करने के मामले में अर्चना यादव उसके प्रेमी अजय यादव को शनिवार को अपर सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ल की कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोनों पर 65 हजार रुपये अर्थदण्ड भी लगाया गया है। अर्थदण्ड न जमा करने पर साढ़े तीन साल की कारावास अलग से भुगतनी पड़ेगी। सूत्रों के अनुसार 20 जनवरी 2016 की रात में हुई हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पहले इसे लूट और हत्या का रूप दिया गया। पुलिस ने जब खुलासा किया और पता चला कि हत्यारोपित कोई और नहीं डॉक्टर की पत्नी और उसका प्रेमी है। कोर्ट के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रविन्द्र सिंह और रमेश कुमार सिंह बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर अशोकनगर कालोनी निवासी आंख के डॉक्टर ओम प्रकाश यादव और उनके मासूम बेटे शिवा की घर की पहली मंजिल पर कमरे में लाश मिली थी।
मामले को लेकर डॉक्टर ओम प्रकाश की मां बागेश्वरी देवी ने इस मामले में शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि बेटा ओम प्रकाश यादव अपने बेटे शिवा उर्फ नितिन के साथ कमरे में सोया था। बगल के कमरे में बहू अर्चना यादव सोई थी। रात में किसी समय लूट के इरादे से घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने बेटे और पोते की हत्या कर दी। बाद में पुलिस ने मामले का खुलासा कर पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेजा।