सोमवार से फिर बंद होंगे बांकेबिहारी मंदिर के कपाट
X
नयन जागृति18 Oct 2020 3:00 PM GMT
मथुरा। वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भीड़ से कोरोना गाइड लाइन का पालन ना हो पाने के कारण मंदिर के कपाट सोमवार से फिर बंद किए जा रहे हैं। कोरोना काल के कारण मंदिर के कपाट 6 माह 25 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए शनिवार से खुले थे। इस दौरान भारी भीड़ के कारण कोविड-19 की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं। मंदिर प्रबंधक मनीष शर्मा ने कहा कि मंदिर परिसर में ऑनलाइन पंजीकरण के बाद सीमित लोगों के प्रवेश को अनुमति देने का फैसला किया गया था, लेकिन ऑनलाइन प्रणाली में दिक्कत आ गई थी, जिसे ठीक किया जा रहा है । दरअसल शनिवार को नवरात्रि का पहला दिन था, इसी लिए मंदिर में भारी भीड़ देखी गई। बांके बिहारी मंदिर को सोमवार से एक बार फिर बन्द किया जा रहा है। जैसे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू हो जाएगी, मंदिर फिर से खोला जाएगा।
Next Story