आठवीं नवीं पास शातिर कर रहे थे ये कारनामा
मेरठ। साईबर सैल द्वारा लोगों के आधारकार्ड व पैनकार्ड को स्कैन कराकर फर्जी आधारकार्ड व पैनकार्ड तैयार कर विभिन्न बैंकों में फर्जी नाम से खाता खुलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस के मुताबिक थाना नौचन्दी जनपद मेरठ में दर्ज मामले के अनावरण के लिये प्रभारी साइबर सैल के नेतृत्व मे टीम गठित कि गयी। इस टीम ने लोगों के आधार कार्ड व पैनकार्ड का दुरूपोग कर फर्जी आधारकार्ड व पैनकार्ड तैयार कर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की । बताया गया है कि मुज्जमिल पुत्र ईश्त्याक अली निवासी शास्त्रीनगर मेरठ द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध को एक प्रार्थना पत्र दिया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके आधार कार्ड व पैनकार्ड का दुरुपयोग कर उसके नाम से विभिन्न बैंकों में फर्जी खाते खुलवा लिये हैं जिसकी जानकारी उसे बैंक द्वारा पैनकार्ड सर्च कराने पर लगी । उपरोक्त प्रार्थना पत्र को जांच कर वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा साईबर सैल मेरठ को प्रेषित किया गया । जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए साईबर सैल मेरठ द्वारा दो अभियुक्त शहजाद व रिजवान को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि वे विभिन्न बैंकों से लोन दिलाने का कार्य करते हैं । लोन कराने के लिये लोगों से उनका आधार कार्ड, पैनकार्ड, प्रोपर्टी के कागजात आदि ले लेते हैं तथा कागजातों को फोटोशॉप साफ्टवेयर के जरिये कम्प्यूटर द्वारा स्कैन कर उस पर अपना फोटो लगाकर फर्जी दूसरा पैनकार्ड तथा आधारकार्ड बना लेते हैं तथा बनाये गये फर्जी आधार कार्ड व पैनकार्ड का प्रयोग कर खाता खुलवाने व फर्जी सिम लेने के लिये करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण शहजाद उर्फ मुज्जमिल उर्फ ईकरामुददीन निवासी -सराय खैरनगर मेरठ और रिजवान पुत्र इस्माईल निवासी सराय खैरनगर मेरठ हैं। शहजाद उम्र करीब 35 वर्ष कक्षा नौवी पास और रिजवान उर्म करीब 30 वर्ष कक्षा 8 वी पास है।
उनके पास से 02 अदद मोबाइल. 01 आधार कार्ड तथा 1570 रुपये नगद बरामद किए हैं।