undefined

भतीजे ने ही की थी चाची की हत्या, गिरफ्तार

भतीजे ने ही की थी चाची की हत्या, गिरफ्तार
X

मेरठ। महिला की हत्या उसके भतीजे ने ही की थी। परतापुर पुलिस द्वारा ग्राम महरौली मे हुए महिला की हत्या का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण कर दिया।

थाना प्रभारी परतापुर एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम महरौली मे दिनांक 18 अक्टूबर की रात्रि को नसरीम पत्नी शमशाद निवासी ग्राम महरौली थाना परतापुर मेरठ की हुई हत्या, जिसके सम्बन्ध में मामला थाना परतापुर पर धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ, जिसके सम्बन्ध मे आस पास के लोगो से मृतका व अभियुक्त के सम्बन्ध मे पूछताछ तथा सीडीआर विश्लेषण से घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए मृतका की हत्या करने वाले अभियुक्त दीन मोहम्मद उर्फ दीनू (शमशाद का भतीजा) पुत्र फहीमुद्दीन निवासी ग्राम जलालपुर थाना खरखौदा जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया । जिसके अपनी चाची मृतका नसरीन के साथ मधुर एवं घनिष्ठ सम्बन्ध थे जो करीब 08 माह से नसरीन के साथ ग्राम महरौली मे ही रह रहा था । 18/19 अक्टूबर की रात्रि मे नसरीन से झगडा हुआ, झगडे के दौरान दीनू ने नसरीन का सिर दीवार में दें मारा जिससे उसके सिर मे गम्भीर चोट आ गयी और मृत्यु हो गयी तथा मृतका के शव को अभियुक्त दीन मोहम्मद उर्फ दीनू द्वारा अपने कन्धे पर उठाकर रजवाहे के पास गन्ने के खेत में छिपाने की नीयत से डाल आया और अभियुक्त के द्वारा मृतका के पति शमशाद को एवं परिवारजनो को मृतका नसरीन के बारे मे गुम होने की सूचना दी गयी थी ।

गिरफ्तार अभियुक्त दीन मोहम्मद उर्फ दीनू पुत्र फहिमुद्दीन निवासी ग्राम जलालपुर थाना खरखौदा जिला मेरठ का निवासी है।

Next Story