undefined

सपाइयों के विरोध के बाद बदला टायलेट का रंग

सपाइयों के विरोध के बाद बदला टायलेट का रंग
X

गोरखपुर। रेलवे के टायलेट पर सपा के झंडे जैसे लाल व हरे रंग को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध और बवाल के बाद पूर्वोत्‍तर रेलवे के अस्‍पताल के टॉयलेट की दीवारों का रंग बदल दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने दीवारों को सफेद रंंग मेंं रंगवा दिया है।

गुुुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे अस्‍पताल के टॉयलेट की दीवारों पर लाल और हरे रंग की टाइल्‍स लगे होने को लेकर कड़ा एतराज जताते हुए इस पर कालिख पोत दी थी। इसे अपनी पार्टी के रंग से जोड़ते हुए कार्यकर्ताओं ने दीवारों पर कालिख पोतने के साथ ही सपा नेताओं ने पूर्वोत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की थी। मामले को लेकर दिन भर हंगामे के बाद शाम को इस पर सफेद पेंट कर दिया गया।

Next Story