मुख्तार अंसारी के होटल को ध्वस्त करने के लिए पहुंची टीम

गाजीपुर। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के होटल गजल के ध्वस्तीकरण के लिए शनिवार रात पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है । टीम ने पहुंचते ही होटल के भूतल पर स्थित दुकानदारों को सामान हटाने के लिए कहा तो उनमें अफरातफरी मच गई। बाद में दुकानदारों ने सामान निकालने के लिए कुछ घंटे की मोहलत मांगी है। दुकानदारों की गुजारिश पर पुलिस और प्रशासन की टीम दुकानों से सामान निकालने का इंतजार कर रही है । दुकानों से सामान निकलते ही होटल को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। 25 जून को सदर एसडीएम प्रभास कुमार ने गजल होटल के जमीन की पैमाइश कराई तो इसमें तमाम अनियमितता मिली थी। होटल के नक्शे को भी एसडीएम ने निरस्त कर दिया है। वहीं होटल की जमीन की जांच में उसके खरीद व बिक्री में भी तमाम अनियमितता मिली थी। इसके तहत मुख्तार की पत्नी और दोनों बेटों सहित 12 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा चुका है। एसडीएम ने बताया कि जमीन पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराई गई थी।