तीन तलाक देकर हलाला के लिए जबरन रिश्तेदार को सौंपने की कोशिश
गाजियाबाद । महिला को तीन तलाक देकर हलाला के लिए जबरन एक रिश्तेदार के हवाले करने की कोशिश के बाद महिला की शिकायत पर कार्रवाई शुरू की गई है।
डीएम के पास शिकायत लेकर उक्त महिला पहुंची थी। महिला ने शिकायत में बताया कि गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के व्यक्ति से पिछले साल अगस्त में उसका निकाह हुआ था। आरोप है कि निकाह के दो महीने बाद ही उसके साथ मारपीट की जाने लगी। पति ने दहेज में ट्रैक्टर और रुपये की डिमांड की। इस पर परिवार ने 1.70 लाख रुपये दे भी दिए, लेकिन बाद में डिमांड और बढ़ गई। महिला का कहना है कि कि दहेज में और रुपये नहीं देने पर उसके शौहर ने उसे एक दिन 3 तलाक दे दिया। आरोप है कि तीन तलाक के बाद अब राजस्थान के एक परिचित से जबरन हलाला कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उसे 28 अक्टूबर को इसके लिए राजस्थान ले जाने का प्रयास भी किया गया। विरोध पर उससे मारपीट की गई। डीएम अजय शंकर पांडे ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।