मटके से पानी पीने पर दलित युवक का हाथ तोड़ दिया
ललितपुर। मामूली बात पर तीन दबंगों ने एक दलित युवक की निर्मम पिटाई कर उसका हाथ तोड़ दिया। युवक की पिटाई इसलिए की गई क्योंकि उसने आरोपियों से मटके से पानी भरकर पी लिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से की गई शिकायत में थाना नाराहट के गांव उमरिया निवासी संतोष अहिरवार ने आरोप लगाया कि वह एक नवंबर को मनक नामक व्यक्ति की दुकान पर सामान ले ने गया था। वहां प्यास लगने पर उसने जग उठाकर दुकान पर रखे मटके से पानी भरकर पी लिया। इससे नाराज मनक ने अपने बेटे प्रकाश के साथ मिलकर उससे गाली गलौज और मारपीट की। आरोप है कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर संतोष का हाथ तोड़ दिया। इसके बाद दबंगों ने उसके घर पहुंचकर उसके चाचा, चाची सहित घर के अन्य परिजनों से भी मारपीट की। इसमें तीन लोग घायल हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर मन, प्रकाश व शेर सिंह पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।