undefined

भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र की कार पर बरसाई तीस राउंड गोलियां

मैनपुरी । शुक्रवार शाम करीब पौने छह बजे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय मदन चौहान के पुत्र शिवम चौहान की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा । करीब तीस राउंड गोलियां चलाई गईं। गोली लगने से सरकारी गनर हरेंद्र कुमार (32) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी पुलिस लाइन गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक शरीफ खान निवासी केशोपुर बरनाहल ने गाड़ी की सीट के नीचे छिपकर जान बचाई। चालक के अनुसार वह लोग अंडा लेने के लिए रेलवे स्टेशन के सामने रुके थे। इसी बीच अचानक छह-सात हमलावरों ने कार को चारों ओर से घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। करीब 30 राउंड फायर हुए। फायरिंग से कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। भाजपा नेता शिवम चौहान ने जिला अस्पताल पहुंचकर चालक से घटना की जानकारी ली। यहां से एसपी अजय कुमार पांडेय ने उन्हें पुलिस सुरक्षा में घर भेजा। मदन चौहान की पहले हत्या की जा चुकी है।

Next Story