undefined

समाधान दिवस में की गयी चकरोड़ पर अतिक्रमण की शिकायत के निस्तारण के अंतर्गत फैक्ट्री का अतिक्रमित हिस्सा किया गया ध्वस्त

    समाधान दिवस में की गयी  चकरोड़ पर अतिक्रमण की शिकायत के निस्तारण के अंतर्गत फैक्ट्री का अतिक्रमित हिस्सा किया गया ध्वस्त
    X

    सहारनपुर। नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दरा अली रामगढ़ में चकरोड़ पर कब्जा कर बनायी गयी एक बड़ी फैक्ट्री के अतिक्रमित हिस्से को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। फैक्ट्री स्वामी को पंद्रह दिन पहले स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। नगर निगम का अतिक्रमण रोधी दस्ता शनिवार को दरा अली रामगढ़ पहुंचा और चकरोड पर कब्जा की गयी फैक्ट्री के उस हिस्से को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री का निर्माण आगे बढ़ाकर चकरोड पर कब्जा कर लिया था। अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी ने बताया कि कुछ महीने पहले समाधान दिवस में गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की गयी थी जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे।



    प्रकरण की जांच करने पर शिकायत को सही पाया गया। करीब पंद्रह दिन पहले निगम का अतिक्रमण रोधी दस्ता अतिक्रमण हटाने गया था लेकिन तब फैक्ट्री मालिक ने निगम अधिकारियों से अनुरोध कर तीन दिन का समय स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए लिया था। नकवी ने बताया कि पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी जब फैक्ट्री मालिक द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आज उक्त अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया है। कार्रवाई के दौरान दानिश नकवी के अलावा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी, हेमराज, प्रदीप, प्रवीन, पवन, जगपाल व संदीप और फुरकान आदि मौजूद रहे।

    Next Story