जांच के नाम पर महिला को होटल में बुलाकर जांच अधिकारी दरोगा ने किया दुष्कर्म
अलीगढ़। पूछताछ के बहाने महिला को होटल में बुलाकर जांच अधिकारी द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है।
सूत्रों के अनुसार महिला की बेटी का दहेज एक्ट में केस चल रहा था। उसी संबंध में उसका थाने आना-जाना लगा रहता था। एक दिन जांच के नाम पर इंस्पेक्टर ने डॉक्युमेंट देखने के बहाने महिला को विकास होटल में बुलाया। आरोप है कि वहां उसका कथित रेप किया और ये बात किसी को न बताने की धमकी दी। इसके बाद आए दिन आरोपी महिला को फोन करके परेशान करता रहा। तंग आकर महिला ने सभी कॉल रिकॉर्डिंग्स एसएसपी को सौंप दी। मीडिया से बात करते हुए महिला ने बताया- मेरी बेटी का दहेज का केस क्राइम ब्रांच में चल रहा है. उसके आईओ दरोगा राकेश यादव हैं। उन्होंने मुझे कागज़ लेने के बहाने से बुलाया कि आप अपनी बेटी का सब कागज़ लेकर मेरे पास आ जाओ विकास होटल पर। मैंने बोला कि मैं होटल में क्यों आऊं? आप ऑफिस में बुला लो। तो उन्होंने बोला कि वो होटल में ही रुके हुए हैं। आप अपनी बेटी के सारे कागज लेकर आ जाओ। फिर मैं होटल पर पहुंची तो वो मुझे 102 नंबर कमरे में ले गए। वहां मुझे बिठाया और मेरे कागज़ लिए। हल्के-फुल्के कागज देखे, और उसी के बाद मुझे दबोच लिया। और मेरे साथ गलत काम किया। महिला ने आगे बताया कि जब इस हरकत का कारण पूछा तो राकेश ने उनसे कहा कि वो केस के जांच अधिकारी हैं और कुछ भी कर सकते हैं। साथ ही इस बात को किसी से न कहने की धमकी भी दी। महिला के मुताबिक, इंस्पेक्टर ने कहा था कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वो केस की कार्रवाई नहीं करेगा। महिला का आरोप है कि इस घटना के बाद राकेश यादव उन्हें रात-रात में फोन करके बुलाता था। पर वो डर की वजह से नहीं जाती थीं। महिला ने बताया कि उसने किसी की सलाह पर कॉल की रिकॉर्ड किए जिसे उन्होंने बाद में एसएसपी को सौंपी और न्याय की मांग की। शिकायत मिलने के तुरंत बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया। और आगे की जांच की जा रही है।