undefined

फरवरी में दिल्ली का फर्राटेदार सफर होगा शुरू

फरवरी में दिल्ली का फर्राटेदार सफर होगा शुरू
X

मेरठ । एनएचएआई ने आश्वस्त किया है कि मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस-वे का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। फरवरी में एक्सप्रेस-वे चालू कर दिया जाएगा। चार पैकेज में दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेस-वे 8346 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है।

आयुक्त सभागार में गुरुवार को कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने चार साल से चल रहे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की समीक्षा की। आयुक्त ने एनएचएआई अधिकारियों से कहा कि बहुत इंतजार हो गया। अब इसे खत्म कराएं। एनएचएआई अधिकारियों ने प्रजेंटेशन से प्रोजेक्ट की जानकारी दी। कहा कि तेजी से काम चल रहा है। बीच में लॉकडाउन और अन्य अवरोध के कारण थोड़ी परेशानी हुई। अब कार्य अंतिम चरण में है। इस पर कमिश्नर ने कहा कि 31 जनवरी तक काम समाप्त करें। फरवरी से एक्सप्रेस वे चालू कराएं। अब सर्वोच्च प्राथमिकता से काम हो।

एनएचएआई अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अब कार्य में तेजी है। फरवरी तक यह चालू हो जाएगा।

Next Story