यूपी में बड़े ब्राह्मण नेता ने कांग्रेस को कहा गुडबाय

X
Rishiraj Rahi25 Dec 2020 4:17 PM GMT
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के एक बड़े ब्राह्मण नेता ने संगठन को वामपंथियों के हवाले करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है।
उन्होंने पार्टी महासचिव और कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा है कि गांधी परिवार अपना चेहरा बचाने के लिए वरिष्ठ नेताओं का अपमान कर रहा है और उन्हें पार्टी छोड़ने को मजबूर किया जा रहा है। पंडित विनोद मिश्रा का यहां तक आरोप है कि कांग्रेस के उत्तर प्रदेश इकाई को वामपंथी नेताओं के हवाले कर दिया गया है। उधर असम में कांग्रेस ने अपनी एक विधायक को बीजेपी में जाने के शक में पहले ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
Next Story