अवैध शराब समेत तस्कर दबोचे
शामली । पुलिस अधीक्षक शामली श्सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब के निर्माण/तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर बिडौली चैक पोस्ट से फर्जी नम्बर प्लेट लगा ट्रक नं0 HR 37 C 3455 से तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध 850 पेटी अंग्रेजी शराब ब्लू स्ट्रोक अरुणाचल प्रदेश मार्का के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।र
गिफ्तार तस्कर ने पूछताछ पर बताया कि वह सही कागजात पर भेजी गई शराब की गाडी के कागजातों में हेरा-फेरी करते हैं और दूसरी गाडी की नम्बर प्लेट बदलकर शराब दूसरी जगह भेज देते हैं । आज जो कागजात बरामद हुए हैं, उनसे सम्बन्धित गाडी निर्धारित स्थान पर दो दिन पूर्व जा चुकी है । उसी गाडी के कागजातों में हेर-फेर कर बरामदा शराब की खेप चंडीगढ शराब फैक्ट्री से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (प्रधानी चुनाव) के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वितरित किए जाने के लिए ले जाई जा रही थी ।ना
म व पता गिरफ्तार अभियुक्त सुभाषचन्द पुत्र सोमनाथ निवासी ग्राम धीन थाना मुलाना जनपद अम्बाला, हरियाणा बताया गया है। उसके अवैध 850 पेटी (200 पेटी बोतल, 450 पेटी हाफ, 200 पेटी पब्वे, अंग्रेजी ब्लू स्ट्रोक अरुणाचल प्रदेश मार्का (कीमत करीब 50 लाख रूपये ) ट्रक नं0 HR 37 C 3455 फर्जी नम्बर प्लेट वाला बरामद किए गए।