undefined

भाजपा की वैक्सीन पर अखिलेश यादव ने दी सफाई

भाजपा की वैक्सीन पर अखिलेश यादव ने दी सफाई
X

लखनऊ । भाजपा की वैक्सीन ना लगवाने के बयान से पलटते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट करते हुए एक बार फिर सफाई दी है। अखिलेश यादव ने लिखा, 'कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतजामों के बाद ही शुरू करे। ये लोगों के जीवन का विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का खतरा नहीं उठाया जा सकता है। गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख घोषित हो।'

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि, 'हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है पर भाजपा की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोनाकाल में ठप्प-सी पड़ी रही है। हम भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। सपा की सरकार वैक्सीन मुफ़्त लगवाएगी।' वहीं, अखिलेश के वैक्सीन पर सवाल उठाने को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है। दरअसल, शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि, 'मैं कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि ये टीका भाजपा वालों का है। मैं इस पर कैसे विश्वास कर सकता हूं, 2022 में जब हमारी सरकार आएगी तो सबको फ्री कोरोना वैक्सीन मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।'

Next Story