अनफिट वाहन से पहुंची वाराणसी में वैक्सीन
वाराणसी। कोरोना वैक्सीनेशन का काम 16 जनवरी से देशभर में शुरू हो जाएगा। विशेष विमान से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गई लेकिन एयरपोर्ट से वैक्सीन सेंटर ट्रांसपोर्ट के दौरान वैक्सीन को लेकर प्रशासनिक अमले की बड़ी चूक सामने आई है। फिटनेस खत्म हो चुकी वैन से कोरोना की वैक्सीन को वैक्सीन सेंटर पहुंचाया गया। उत्तर प्रदेश सरकार लिखी जिस टेंपो ऐक्सल वाहन से कोरोना वैक्सीन लाई गई, उसकी फिटनेस खत्म समाप्त चुकी है। बीच रास्ते में अगर वाहन खराब हो जाता तो तापमान वगैरह के चलते वैक्सीन की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता था।
आरटीओ के एम परिवहन ऐप के मुताबिक, इस टेंपो ऐक्सल को फिटनेस सर्टिफिकेट मई 2006 में जारी किया गया था जो दिसंबर 2006 को समाप्त हो गया। उसके बाद से इस वाहन को आरटीओ को ओर से फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं मिला। अब इसी अनफिट वाहन से प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन को एयरपोर्ट से चौकाघाट वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाया है।