भाजपा ने किया एमएलसी के चार प्रत्याशियों का ऐलान
X
नयन जागृति15 Jan 2021 1:28 PM IST
लखनऊ । एमएलसी चुनाव के लिए शुक्रवार को बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है । बीजेपी ने उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा और काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे लक्ष्मण आचार्य को प्रत्याशी बनाया है। दरअसल अरविंद शर्मा गुरुवार को बीजेपी में शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि विधान परिषद में 30 जनवरी को रिक्त हो रही 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का पांचवा दिन है। नामांकन पत्र 18 जनवरी तक विधानसभा स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में स्थापित निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं। अब तक कुल 24 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं।
Next Story